गोदाम के नक्शे की आड़ में बन रहा गेस्टहाउस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सत्ता की धौंस दिखाकर पूंजीपति नगर में अवैध निर्माण पर अपना पूरा जोर लगाये हुए हैं। बड़े नेताओं के दबाव में अधिकारी भी कान में रुई और आंखों पर पट्टी बांध अवैध निर्माणों पर अपनी मूक मोहर लगा रहे हैं। नगर के ठंडी सड़क इलाके में जहां ट्रांसपोर्ट का व्यापार होता है, केवल गोदाम बनाने की अनुमति नियत प्राधिकारी द्वारा दी जाती है। लेकिन गोदामों के नक्शे पास कराने के बाद भू माफिया आलीशान गेस्टहाउस एवं होटल बनवा रहे हैं।

सपा सांसद नरेश अग्रवाल के व्यापारिक संगठन उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष गौर हरी अग्रवाल ने बताया कि वे ठंडी सड़क पर गेस्टहाउस बनवा रहे हैं। जिसका बकायदा उन्होंने नक्शा पास कराया है। सत्ताधारी नेताओं के चेले चमचे कानूनों को ताक पर रखकर कोई भी अवैध काम करने को हमेशा तैयार रहते हैं। श्री अग्रवाल से जब यह कहा गया कि ठंडी सड़क पर गेस्टहाउस या होटल का नक्शा नियत प्राधिकारी के यहां से पास नहीं होता है तो उन्होंने मीडिया को ही आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मीडिया को क्या तकलीफ है। जब समस्या आयेगी तो मैं निपट लूंगा।

इधर पहले से बने भवन में किरायेदार कृष्ण कुमार उर्फ गुड्डू शाक्य जोकि आढ़त का काम करता है, ने बताया कि गौर हरी अवैध रूप से इस भवन को बनवा रहे हैं और उन्होंने देर रात मेरी दुकान में भी पीछे से तोड़फोड़ कर मेरा सामान गायब कर दिया। कृष्ण कुमार के पार्टनर मनोज मिश्रा ने बताया कि वे इसकी शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट से करेंगे और यदि कोई हल नहीं निकला तो वे आमरण अनशन पर ठंडी सड़क के बीचो बीच बैठ जायेंगे।

नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में अवर अभियंता नियत प्राधिकारी एम के मिश्रा ने बताया कि गौर हरी अग्रवाल ने गोदाम का नक्शा पारित कराया है। यदि पारित मानचित्र से इतर निर्माण पाया गया तो उनके विरुद्ध नोटिस जारी किया जायेगा।