अब यहाँ मलत्याग या पेशाब करने पर पड़ेगा जुर्माना

Uncategorized

जयपुर| राजस्थान की राजधानी जयपुर में नगर निगम ने सार्वजनिक स्थानों पर किसी व्यक्ति को पेशाब या मलत्याग करते पाए जाने पर 500 रुपये जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।

अधिकारियों ने बताया कि कनिष्ठ श्रेणी के प्रत्येक अधिकारी को प्रतिदिन कम से कम 20 लोगों पर जुर्माना लगाने का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य पूरा न करने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करने से लोगों को समय-समय पर रोका जाता था, लेकिन उसका कोई नतीजा सामने नहीं आने के बाद यह आदेश जारी किया गया है।