चार दिन पूर्व लापता अबोध का शव बघार नाले से बरामद, यातनायें देकर हत्या की आशंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद : बीते २६ नवम्बर की शाम थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गढ़िया ढिलावल निवासी रामप्रकाश पाल का 5 वर्षीय पुत्र रमन घर के दरबाजे पर खेलते समय गायब हो गया था। पुलिस व परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला। शनिवार को सुबह बच्चे का शव बघार नाले से क्षति विक्षत अवस्था में बरामद कर लिया गया। ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हत्‍यारों को पकड़ने के लिये डाग-स्‍क्‍वैड बुलाया गया है।

समय तकरीबन साढ़े सात बजे जब गढ़िया गांव के ही तीन ग्रामीण ओमप्रकाश पुत्र अमर सिंह, राजेश पुत्र चन्द्र सिंह चौहान, वीरेन्द्र पुत्र नेकसे अपने खेत में जा रहे थे। खेत में जाने का रास्ता बघार नाले से होकर जाता है। जब उक्त लोग बघार नाले से होकर गुजर रहे थे तभी उनकी नजर नाले में पड़े एक बच्चे के क्षत विक्षत शव पर पड़ी। जिसे देखकर ग्रामीण घबरा गये और इसकी सूचना गांव में दी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों का जन सैलाब बघार नाले की तरफ उमड़ पड़ा। मृतक के शव की पहचान उसके पिता प्रकाश ने अपने पुत्र रमन के रूप में कर ली। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मृतक की मां सुदामा भी मौके पर पहुंच गयी।

रमन का शव क्षति विक्षत अवस्था में नाले में पड़ा पाया गया था। शव को देखने से बच्‍चे का गले को काटकर तेजाब डालने की आशंका भी जतायी गयी है। हत्यारों ने मासूम का गुप्तांग तक काट दिया। पेट भी कई जगह से फाड़ दिया गया था। जिससे उसके पेट की आंतें तक बाहर आ गयीं। बच्‍चे की अंगुलियों के नाखूनों पर चोट के निशान हैं। लगता है कि बच्‍च्‍े को काफी यातनाये दे कर उसकी हत्‍या की गयी है। घटना की सूचना थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव को दी गयी। थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पहुंचने के बाद क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र पाल सिंह को सूचना दी। इसके बाद क्षेत्राधिकारी के अलावा एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा भी मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। टीम ने शव की जांच पड़ताल की। लेकिन ग्रामीण व मृतक रमन के पिता रामप्रकाश ने मौके पर डाग स्क्वैड टीम को बुलाकर जांच कराने की मांग की। जिस पर तत्काल कानपुर मामले की सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही डाग स्क्वैड टीम कानपुर से मंगायी गयी।

इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि रमन की हत्या कहीं अन्य जगह से करके शव नाले में फेंका गया है। शव को किसी जानवर ने नुकीले दांतों से फाड़ा है। फिलहाल घटना के सम्बंध में जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी