परचून कि दुकान मे नकब लगा कर चोरी

Uncategorized

फर्रूखाबादः चोरो ने एक बार फिर चीतामोबाइल,एक्शनमोबाइल और पुलिस के गश्‍त कि पोल खोलकर रख दी। बीती रात मउदवाजा क्षेत्र के हथियापुर स्थित एक परचून कि दुकान मे चोरो ने नकब लगाकर हजारो का सामान व नगदी पार कर दी। हैरत कि बात तो यह है कि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुची।

थाना़ क्षे़त्र के ग्राम टिकानगला निवासी नाहर सिहॅ कि हथियापुर मे परचुन कि दुकान है। जिसको बन्द करके नाहर सिॅह घर चला गया था। पहले से ही घात लगाये बैठे चोरो ने मौका देखकर दुकान मे नकब लगा दिया और उसमे रखा तेल,धी,साबुन के अलावा लगभग 40 हजार सामन चोरी कर ले गये। नाहर ने बताया कि चोरो ने दुकान मे रखी 500रू कि रेजगारी भी चोरी कर ली। मामले कि सुचना थाना पुलिस को दी गयी लेकिन सुचना के कई घन्टे गुजर जाने के बाद भी पुलिस मामले कि जॉच करने करने नही पहुंची।