दिन दहाड़े थाने के सामने से महिला की चेन तोड़ी

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में पुलिस की निष्क्रियता से खुलेआम लुट, हत्या, चोरी इत्यादि की घटनायें हो रहीं हैं और पुलिस के उच्चाधिकारी कानों में रुई लगाये कुछ सुनने को तैयार नहीं है। किसी बीहड़ इलाके में लूट चोरी की घटना हो जाये तो लाजमी है लेकिन फतेहगढ़ स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाने के बिलकुल सामने से लुटेरे महिला की चेन लूट कर फरार हो गये और पुलिस व स्टेशन पर मौजूद अन्य लोग तमाशवीन बने रहे।

shashi pal[bannergarden id=”8″]

घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है, फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी दिनेशचन्द्र की पत्नी शशी पाल अपनी 18 वर्षीय पुत्री स्वीटी को स्टेशन पर छोड़ने के लिए गयी। तभी जीआरपी थाने के सामने काली बाइक पर खड़े दो युवकों की नजर उसके गले में पड़ी चेन पर गयी। लुटेरों ने दो कदम आगे बढ़ते ही महिला के गले में पड़ी एक तोले की सोने की चेन तोड़ ली और भोलेपुर की तरफ फरार हो गये। महिला पहले तो रोती चिल्लाती लुटेरों की तरफ भागी लेकिन कुछ ही क्षणों में लुटेरे नौ दो ग्यारह हो गये और महिला ने अपने को निस्तब्ध खड़ा पाया। पास में मौजूद थाना पुलिस भी तमाशवीन बनी देखती रही।

महिला शशी पाल ने जीआरपी थाने में ही रिपोर्ट दर्ज करायी, लेकिन लुटेरों को पकड़े जाने के लिए पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
[bannergarden id=”11″]