हाकर बताकर घर में घुसे बाइक सवारों ने सिलेण्डर उड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जहां पुलिस अपने को हाईटेक बताकर अपनी प्रगति और धौंस का प्रदर्शन कर रही है तो वहीं अपराधियों ने भी अब लूटपाट करने के तरीके में परिवर्तन कर दिया है और परिवर्तन भी ऐसा कि आदमी भरोसा क्यों न करे। मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी उमेश कुमार पुत्र जगपाल सिंह का बीते शुक्रवार की दोपहर कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने अपने को हाकर बताकर सिलेण्डर उड़ा दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर में उमेश कुमार अपने परिवार के साथ घर पर बैठे थे। तभी दो बाइक सवार आकर उनके घर के सामने रुके और कहा कि वह हिन्दुस्तान पेट्रोलियम गैस सर्विस से आये हैं। तुम्हारे गैस सिलेण्डर लीक होने की शिकायत थी। जिस पर उमेश ने उन्हें घर के अंदर बुला लिया। जांच पड़ताल करने के बाद दोनो युवकों ने चूल्हे से सिलेण्डर को अलग कर दिया और उमेश को उल्टी सीधी समझाकर सिलेण्डर लेकर रफूचक्कर हो गये। पहले तो उमेश ने सिलेण्डर वापस आने का इंतजार किया लेकिन समय ज्यादा हो जाने पर उसे पता चला कि सिलेण्डर बाइक सवारों ने मार दिया है। उमेश ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में सिलेण्डर चोरी के सम्बंध में तहरीर दी है।