कमालगंज में केजरीवाल के काफिले पर जूता फेंका, समधन से रूट बदला

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): अरविंद केजरीवाल के काफिले को गुरसहायगंज से सीधे वाया ग्राम समधन लाने के स्‍थान पर सुरक्षा की दृष्‍टि से जीटी रोड पर तेराजाकेट के रास्‍ते से लाया गया। कड़ी सुरक्षा के बावजूद कमालगंज में केजरीवाल के काफिले को लोगों ने काले झंडे दिखाये गये, एक ग्रामीण ने तो जूता फेंक दिया।

अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के लिये शासन व प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गयी। लगभग हर संवेदनशील स्‍थान पर पर्याप्‍त पुलिस बल लगाया गया। विशेष रूप से मुस्‍लिम बहुल क्षेत्रों में पुलिस की व्‍यवस्‍था अपेक्षाकृत रूप से अधिक चाक-चौबंद नजर आयी। जनपद की सीमा पर पुलिस एककार्ट ने उनके वाहन के आगे व पीछे वर्जवाहन की सुरक्षा लगायी गयी। सुरक्षा की दृष्‍टि से कन्‍नौज प्रशासन ने उनका काफिला मुस्‍लिम बहुल ग्राम समधन से न निकालकर काफिले को जीटी रोड पर सीधे निकालकर आगे तेरा जाकिट से मलिकपुर रोड से मोड़ कर लाया गया। केजरीवाल जब फर्रुखाबाद में रैली करने जा रहे थे, तो गंतव्य स्थल से 30 किलोमीटर दूर मलिकपुर में खुर्शीद के समर्थकों ने उनके काफिले को रोक लिया, जिससे प्रस्तावित रैली एक घंटे की देरी से शुरू हुई। खुर्शीद के समर्थकों ने ‘मैं हूं सलमान खुर्शीद’ की टोपियां पहन रखी थीं। हालांकि पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत करा लिया।

पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बावजूद के बावजूद कमालगंज में जनता इंटर कालेज के पास ग्रामीणों ने अरविंद केजरीवाल के काफिले को काले झंडे व जूते दिखाये। एक गुस्‍साये ग्रामीण ने तो जूता काफिले पर खींच कर फेंक भी दिया। मुस्‍लिम बहुल ग्राम सरैया में तो हर दरवाजे पर एक सिपाही तैनात दिखा।