फर्रुखाबाद से अगला सांसद विकलांग ही चुनने का आह्वान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आईएसी के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने मंच से केन्द्र व प्रदेश सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन विकलांगों का पैसा विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद खा गये वही विकलांग अब उन्हें इसका मुहंतोड़ जबाव देंगे। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में फर्रुखाबाद की जनता विकलांगों के साथ हुए गोलमाल का जबाव दें और 2014 में किसी विकलांग को जिताकर संसद में भेजें।

अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को यूपी सरकार को तत्काल गिरफ्तार करवाना चाहिए। लेकिन यूपी सरकार इसलिए नहीं कर रही कि केन्द्र सरकार के पास मुलायम सिंह यादव का एक मुकदमा चल रहा है और इसी बजह से अखिलेश ट्रस्ट घोटाले के मामले में लीपापोती कर रहे हैं। अखिलेश, सलमान और मुलायम एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा कि अगर बाकई में वह जनता को कुछ दिखाना चाहते हैं तो विदेशमंत्री को तत्काल गिरफ्तार करें। उन्होंने कहा कि सलमान व वाड्रा के घोटालों के बारे में न तो सोनिया गांधी कुछ बोल रहीं हैं और न ही राहुल। राहुल तो सिर्फ दलितों के घर खाना खाना ही जानते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि देश के राजा का क्या दायित्व होता है। वह किसी के घर खाना खाने नहीं वल्कि जब खाना खाने बैठता है तो उसे यह ध्यान रखना चाहिए कि मेरे राज्य में कोई भूखा तो नहीं।

उन्होंने कहा कि जनता जाग गयी है। केन्द्र सरकार अगर कोई कार्यवाही नहीं कर रही तो आने वाले चुनाव में जनता खुद विदेशमंत्री को इसका जबाव दे देगी। जब एक विकलांग ही फर्रुखाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़कर संसद में पहुंचेगा। उन्होंने बसपा, सपा, कांग्रेस व भाजपा पर तीखे कटाक्ष किये और कहा कि इन सब की पोल खोलता रहूंगा। राजनीति में मैं इसलिए आया कि नेताओं ने उन्हें चुनाव लड़ने की चेतावनी दी है।

आईएसी कार्यकर्ता गोपालराय ने कहा कि हम फर्रुखाबाद आते रहेंगे, तब तक आते रहेंगे जब तक कि बैसाखी चोरों को मटियामेट नहीं कर देते। उन्होंने आने वाले चुनाव में कांग्रेस को धूल चटाने की बात कही। उन्होंने कहा कि 2014 में सलमान को ही नहीं वल्कि केन्द्र को भी धूल चटायी जायेगी। जिसके लिए 26 नवम्बर को जंतर मंतर पर प्रदर्शन होगा।

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के अध्यक्ष के के दीक्षित ने कहा कि अब सबसे बड़े चोर का भान्डाफोड़ हुआ है जो विकलांगों तक के पैसे का घपला कर गये। उन्होंने घोषणा की कि शीघ्र ही संगठन द्वारा सलमान व केन्द्र पर कीचड़ फेंकने का काम किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल को शाल उड़ाकर तीर और कमान भेंट किये और केजरीवाल को अर्जुन की उपाधि देकर भ्रष्टाचार की आंख फोड़ने की बात कही।

इस दौरान कुमार विश्वास ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार इस घमण्ड में न रहे कि जनता को कुछ पता नहीं। जनता अब जागरूक हो गयी है और जबाव देना सीख गयी है। इस दौरान पूर्व सांसद इलियास आजमी ने भी सलमान खुर्शीद व केन्द्र सरकार पर वाण चलाये।

इस दौरान जनपद व गैर जनपद से आये विकलांगों ने कहा कि उन्हें ट्रस्ट की तरफ से लिस्ट में नाम होने के बावजूद भी कुछ नहीं मिला। जिसमें इलाहाबाद के लाल गोपालगंज निवासी पप्पू कुमार, मदनलाल पुत्र मिश्रीलाल, धर्मेन्द्र, बरेली के सोनू पुत्र होरीलाल, श्यामबाबू पुत्र ओमकार, ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर निवासी सत्येन्द्र सिंह, मैनपुरी के पंकज यादव, मुलायम सिंह पुत्र सुखलाल ने ट्रस्ट द्वारा लिस्ट में नाम होने के बावजूद भी कुछ न मिलने की बात मंच से कही।

इस दौरान आईएसी के कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह, अतुल शर्मा के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने शाल उड़ाकर सम्मानित भी किया। इस दौरान किसान यूनियन के नेता भी अपनी लाठियों सहित उपस्थित रहे। हिन्दू जागरण मंच फर्रुखाबाद विकास मंच, लोक समिति, क्षत्रिय महासभा के लोग अरविंद केजरीवाल की सभा में उनके समर्थन में मौजूद रहे।