शहर में भूकंप के झटकों से हडकंप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उतरी पूर्वी भारत, राजस्थान, सिक्किम में आये भूकंप का असर शहर में भी महसूस किया गया| जिससे शहर क्षेत्र में दहशत का माहौल है|

शहर फर्रुखाबाद स्तिथ चौक बाजार पर शाम लगभग ६:१५ पर अचानक लोग तब आश्चर्यचकित रह गए जब उन्होंने महसूस किया किया कि उनका मकान व मकानों में रखा उनका सामान हिल रहा है जिससे शहर में हडकंप मच गया|

चौक स्थित जैन धर्मशाला के मेनेजर राजेन्द्र ने बताया कि में अपने कमरे में सो रहा था तो अचानक मुझे लगा कि जैसे मुझे चक्कर आ रहा है| जब आँख खुली तो में दांग रह गया| मैंने देखा कि मेरा बेड हिल रहा है जब तक में कुछ समझ पता तब तक धर्मशाला में ठहरे हुए सारे लोग इधर उधर भागने लगे| कोई समझ ही नहीं पा रहा था कि आखिर क्या हो रहा था|

अलीगढ से आये दवा व्यवसायी सुधीर उपाध्याय व फर्रुखाबाद निवासी अखलेश दीक्षित जो कि धरमशाला के कमरे में बैठ कर वार्तालाप कर रह थे तभी अचानक उनकी नजर छत पर लगे पंखे पर गयी| उन्होंने बताया कि लाइट न होने कि वजह से पंखा बंद था| इसके बावजूद भी पंखा कुछ इस तरह हिला कि मानों कि उसे किसी ने हाथ से हिला दिया हो|

नाला मछरट्टा निवासी अभिषेक पाठक जो कि स्टेट बैंक गली में दूकानदार है अपने घर पर किसी काम से गए थे| घर पर चारपाई पर बैठने के आधे घंटे बाद उन्होंने महसूस किया किया कि उनके शरीर में जैसे अचानक कम्पन्न हुआ| उन्होंने बताया कि जिस चारपाई वो बैठे थे वो भी लगभग १ मिनट तक हिलती रही|