पुलिस का वायदा झूठा: दो माह बाद भी लूट का खुलासा नहीं, व्यापारी आक्रोषित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दो माह पूर्व 28 अगस्त को कमालगंज क्षेत्र के रजीपुर में सर्राफा व्यापारी सोनू तिवारी के साथ घर वापस आते समय कुछ सशस्त्र बदमाशों ने नगदी व जेबर लूट लिये थे। जिसके खुलासे के नाम पर पुलिस अभी भी सिर्फ लीक पीट रही है और व्यापारी पुलिस के आश्वासन पर पुनः आक्रोषित हो रहे हैं। पुलिस ने बीते एक माह पूर्व लूट के खुलासे के लिए एक महीने का समय मांगा था जो पूरा हो गया है। लेकिन खुलासा अभी तक नहीं हुआ। पुनः पुलिस अपने वादे पर खरी नहीं उतर पायी। जिसको लेकर व्यापारियों में आक्रोष व्याप्त हो गया है। कमालगंज व्यापार मण्डल ने एक सप्ताह बाद मोर्चा खोलने की घोषणा कर दी है।

विदित हो कि सर्राफा व्यापारी सोनू तिवारी से दो माह पूर्व सशस्त्र बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट कर ली थी। मौके पर पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी। पुलिस ने शीघ्र खुलासे की बात कहकर मामले को रफा दफा कर दिया तो वहीं लूटी गयी धनराशि को पुलिस ने व्यापारी पर दबाव बनाकर कम दिखाया। व्यापारी कई बार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से मिले और शीघ्र खुलासे के लिए गुहार लगायी। पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन देकर टरकाया। जिस पर जिला व्यापार मण्डल सक्रिय हुआ और 23 सितम्बर को व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के नेतृत्व में व्यापारी पुलिस अधीक्षक से मिले तो उन्हें फिर आश्वासन दे दिया गया। कार्यवाही के नाम पर पुलिस अभी भी बीरबल की खिचड़ी पका रही है। आश्वासन पर आश्वासन दिये जाने से खिसियाये व्यापारियों ने 1 अक्टूबर को बाजार बंद कर रोड जाम कर दिया तो पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गये। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राघवन सिंह ने घटना का खुलासा एक माह के अंदर करने का आश्वासन दिया तो व्यापारियों ने उन पर भरोसा करके आंदोलन वापस ले लिया। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक लूट के आरोपियों के नाम पर एक अपराधी तक को नहीं पकड़ा। जिससे कमालगंज व्यापार मण्डल में काफी आक्रोष है।

कमालगंज व्यापार मण्डल व सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष ध्रुव प्रकाश ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के अंदर अगर वह सोनू तिवारी के मामले का खुलासा नहीं करते तो व्यापारी चार नवम्बर को आंदोलन पर उतारू होंगे और पूर्व की भांति बाजार बंद कर मुख्य मार्ग जाम किया जायेगा। ध्रुव प्रकाश ने जेएनआई को बताया कि उनकी इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कमालगंज राघवन सिंह से बातचीत हुई थी लेकिन बातचीत के दौरान पुलिस ने लूट के मामले पर कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया। व्यापारी पहले पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से पुनः भेंट करेंगे तत्पश्चात अगर मामले को गंभीरता से न लिया गया तो आने वाले 4 नवम्बर को कमालगंज के व्यापारी बाजारबंदी करने पर मजबूर होंगे।

इस सम्बंध में आई जी पीयूष आनंद ने सख्त लहजे में पुलिस अधिकारियों से कहा कि लूट का खुलासा शीघ्र कर दिया जाये व अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचायें।