आईएसी के धरने के बाद प्रशासन ने दी केजरीवाल की सभा को अनुमति

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से केजरीवाल की सभा को लेकर प्रशासन और आईएसी के कार्यकर्ताओं के बीच खींचातानी पड़ी थी। जिसके चलते आईएसी कार्यकर्ता सीएम आवास पर प्रातः धरने पर बैठ गये थे। धरने पर बैठने के बाद प्रशासन हरकत में आया और मजबूरन उसे सभा के लिए अनुमति देनी पड़ी।

इण्डिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविंद केजरीवाल की एक नवम्बर को होने वाली जनसभा को लेकर प्रशासन के हाथ पैर फूले हुए हैं। एक तरफ किसान यूनियन के लट्ठ दूसरी तरफ कांग्रेसियों की केजरीवाल को जनपद में न घुसने देने की चुनौती दे रहे हैं। प्रशासन किसी बड़े बबंडर के खतरे को भांपकर केजरीवाल की जनसभा को टालने के प्रयास करता रहा। उधर अरविंद केजरीवाल समर्थक कायमगंज के ग्राम पचरौली में लाठी भांजने के गुर सीखरहे हैं।

प्रशासन ने इसी के चले केजरीवाल की सभा की अनुमति को लेकर शुक्रवार को मामला आवास विकास परिषद के लखनऊ मुख्‍यालय को संदर्भित कर दिया था। मजबूरन आईएसी कार्यकर्ता शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट आवास के सामने धरने पर बैठ गये। इसके बाद तेजी से हुई प्रशासनिक गतिविधियों के उपरांत नगर मजिस्‍ट्रेट मनोज कुमार ने लोहिया अस्पताल के पास इण्डिन आयल कार्पोरेशन परिसर के ठीक पीछे आवास विकास मैदान में सभा करने की अनुमति दे दी। लेकिन अनुमति के साथ ही प्रशासन ने 10 शर्तें भी लगा दी हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर की मौजूदगी में आईएसी कार्यकर्ता गोपालबाबू पुरवार व लक्ष्मण सिंह ने रैली के लिए लगायी गयी शर्तों को मानते हुए हस्ताक्षर किये।