भ्रष्टाचार पर सरकारी चाल- बिना तहरीर के मुकदमा लिखाने पहुंचे तहसीलदार

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम राजेपुर सरायमेदा में ग्राम समाज की 65 डिसमिल जमीन गलत तरीके से अहसन हुसैन ने अपने नाम दर्ज करा ली थी। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से ऐनुल हसन ने की थी। इसी भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी बिना तहरीर के कमालगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने बिना तहरीर रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया।

ऐनुल हसन की शिकायत पर जांच के बाद एसडीएम सदर ने आदेश दिय थे कि भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले अहसन हुसैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी जाये व जमीन को वापस कराया जाये। जमीन वापस करा दी गयी लेकिन अहसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इसी दौरान फर्जी मदरसे के खुलासे को लेकर अनशन पर बैठे ऐनुल हसन ने पुनः  उच्चाधिकारियों से बात की तो उन्हें मुकदमा कायम कराने का आश्वासन दिया गया था। इसी को लेकर शनिवार को तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी नगर मजिस्ट्रेट का आदेश लेकर थाना कमालगंज रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचे।
लेकिन थानाध्यक्ष कमालगंज ने कहा कि तहरीर लेकर आइए तब मुकदमा दर्ज किया जायेगा। तहरीर न होने पर मुकदमा नहीं लिखा गया। अब मामला जो भी हो। लेकिन भ्रष्टाचारी को बचाने की एक नई चाल यही दिखायी दे रही है कि अहसन के विरुद्व अब तहरीर कौन देगा। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है।