खबर का असर: मोदी की भीड़ के लिए दूसरों की गाड़ी पर चिपकाये अपने स्टीकर

Uncategorized

FARRUKHABAD : प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी फर्रुखाबाद के लोकसभा दावेदारों के लिए मोदी की कानपुर रैली में अपनी संख्या बढ़चढ़कर दिखाने के लिए लोगों ने खूब अतिशयोक्ति अलंकार का प्रयोग किया। किसी ने किसी की बस पर अपने पोस्टर लगाये तो कोई अपनी संख्या को शतप्रतिशत बताने का दावा करता दिखा।

मोदी की सभा के लिए जनपद से गये भाजपा लोकसभा टिकट के दावेदारों व युवा मोर्चा के लोगों ने अपनी अपनी बढ़त दिखाने की भरपूर कोशिश की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ एक लोकसभा दावेदार की गाड़ी पर अपने पोस्टर चिपकाने को लेकर कहासुनी भी हो गयी।

वहीं बात करें कानपुर के वाहन पार्किंग प्रभारी बनाये गये शैलेन्द्र राठौर की तो उन्होंने वाहनों की संख्या के विषय में बताया कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व लोकसभा प्रत्याशी के दावेदार मुकेश राजपूत 30 बसें लेकर पहुंचे और अन्य लोगों की बसें वह भीड़भाड़ होने की बजह से नहीं गिन सके। भीड़ में उन्हें मुकेश राजपूत की पूरी 30 बसें नजर आयीं।

वहीं दूसरे वाहन प्रभारी प्रभात अवस्थी किसी कारण से रैली में नहीं पहुंचे। लेकिन उनका दावा है कि मोदी का आगाज युवाओं में परिवर्तन ला रहा है। भीड़ किसी प्रत्याशी दावेदार के कहने से कम पहुंची वल्कि खुद मोदी को सुनने की उत्सुकता में जनता कानपुर रैली में पहुंची।