केजरीवाल की सभा को लेकर विकासमंच की बैठक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: 1 नवम्बर को होने वाली इण्डिया अगेंस्ट करप्शन के राष्ट्रीय सदस्य अरविंद केजरीवाल की जनसभा को लेकर फर्रुखाबाद विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर रणनीति बनायी। जिसमें कहा गया कि 1 नवम्बर को विकास मंच के कार्यकर्ता केजरीवाल के समर्थन में मुस्तैद रहेंगे।

घुमना स्थित एक भवन में आयोजित फर्रुखाबाद विकास मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक में निर्णय लिया गया कि केजरीवाल की जनसभा हो रही है जिसमें फर्रुखाबाद विकास मंच उनका पूरा सहयोग करेगा। संगठन के नगर अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि शासन प्रशासन को भी केजरीवाल का सहयोग करना चाहिए। संगठन ने कहा कि केजरीवाल के विरोधियों को वह लोग मुहंतोड़ जबाव देंगे। इसके लिए उनकी सारी तैयारियां पूरी हो गयी हैं।

इस दौरान नगर अध्यक्ष राहुल जैन, दिलशाद खलीफा, विवेक यादव, अर्जुन सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, अकरम, पवन गुप्ता, अली खान, साबिर अंसारी, विपिन पाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।