टी.ई.टी. पास छात्रों का शिक्षक बनना कही रह न जाये सिर्फ सपना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: टीईटी पास करने के बाद भी शिक्षक बनने की गांरटी नहीं है। प्रदेश सरकार ने टीईटी जारी करने के बाद ही यह स्पष्ट कर दिया है कि इसे पास करने वाला शिक्षक बनने का कोई दावा नहीं कर सकेगा। क्योंकि, यह परीक्षा केवल पात्रता तय करने के लिए आयोजित की जा रही है। इसे पास करने वाला केवल शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन का हकदार होगा|

शिक्षकों की भर्ती नियुक्ति, चयन अध्यापक सेवा नियमावली की जाएगी। नियमावली के आधार पर चयन प्रक्रिया इस बार नए सिरे से नीति निर्धारित की जा रही है। इसमें हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और बीएड में प्राप्तांकों के आधार पर सीधे मेरिट न बनाकर इसके लिए अलग से अंकों का निर्धारण किया जा रहा है। टीईटी परिणाम आने के बाद शिक्षकों की भर्ती का निर्देश जारी किया जाएगा।

इस परीक्षा को पास करने वाला बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद के सरकारी और सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूलों में निकलने वाली रिक्ति में आवेदन कर सकेगा। उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए सहायता प्राप्त के साथ राज्य सरकार से एनओसी लेकर खुलने वाले किसी भी राष्ट्रीय बोर्ड के स्कूलों के लिए पात्र होंगे।

वहीं, शासनादेश जारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद ने टीईटी के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। परिषद एक-दो दिन में विज्ञापन जारी करेगा। विज्ञापन जारी होने के बाद राष्ट्रीयकृत बैंक और पोस्ट ऑफिस से फार्म मिलेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद इसके लिए अलग वेबसाइट बना रहा है। विज्ञापन में इस वेबसाइट का जिक्र होगा। इस पर परीक्षा संबंधी सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी।