वरिष्ठ अधिवक्ता जूनियर वकीलों को नीचा दिखाने की मानसिकता छोड़ें: इमरान महमूद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष इमरान महमूद ने जनपद के बार एसोसिएशन कक्ष में अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जूनियर युवा अधिवक्ताओं का सहयोग करना चाहिए। हमारा कर्तव्य होना चाहिए कि पीड़ित को हर संभव न्याय मिल सके।

उन्होंने कहा कि आधुनिक दौड़ में कोई भी अधिवक्ता अपने जूनियर को इस डर से कोई सुझाव नहीं देना चाहता कि वह आगे निकल जायेगा। लेकिन ऐसा नहीं है। हमारा कर्तव्य है कि पीड़ित को हर संभव न्याय मिलना चाहिए। जिसके लिए हमें अपने साथी नौजवान अधिवक्ताओं का भरपूर सहयोग करना अति आवश्यक है। हमें युवा अधिवक्ताओं का सहयोग कर अपने जैसा काबिल वकील बनाना होगा। आज के युग में अपराध काफी बढ़ रहा है। अपराध के केस ज्यादातर युवा वकीलों के पास ही आते हैं। यदि अपना साथी युवा वकील ऐसे केसों में बहस नहीं कर पाता है तो उनका सहयोग कर उनको सिखाया जाना अति आवश्यक है। यह नहीं समझना चाहिए कि यदि हम सहयोग करेंगे तो वह हमसे अच्छा वकील बन जायेगा या उसे नीचा दिखाकर हमारे क्लाइंट बढ़ जायेंगे। सीनियर अधिवक्ताओं को चाहिए कि हर पीड़ित को न्याय मिले। जिसके लिए यदि साथी अधिवक्ता को सलाह व सहयोग की जरूरत पड़े तो उसे जरूर दें। इस दौरान उनके साथ कुमारी परवेश यादव भी रहीं।

सम्मेलन के दौरान जिलाध्यक्ष संजीव पारिया सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।