डीआईओएस को डायट का चार्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: डायट प्राचार्य सुमित्रा गर्ग का स्थानांतरण जनपद गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के लिये हो गया है। उनके स्थान पर किसी को यहा नहीं भेजा गया है। श्रीमती गर्ग के हटने के क्रम में पूर्व जिलाविद्यालय निरीक्षक व वर्तमान में उपप्राचार्य डायट रजलामई आरपी शर्मा के चिकित्सीय अवकाश पर होने के कारण जिलाविद्यालय निरीक्षक नंदलाल को चार्ज दिया गया है। श्रीमती गर्ग शनिवार को ही कार्यमुक्त होकर चली गयी हैं।