इंजीनियर को घायल कर नगदी व चैन लूटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ पीडब्लूडी के इंजीनियर ओमपाल लोधे राजपूत को घायल कर नगदी व सोने की चैन लूट ली गयी| पुलिस ने घायल इंजीनियर का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम महलई निवासी ओमपाल लोधे ने बताया कि वह फतेहगढ़ पीडब्लूडी में इंजीनियर हैं| बीती रात ८ बजे बाइक से घर जा रहे थे| गाँव में ही रामू सिंह, धर्मराज, नन्हकू व दुर्विजय सिंह लोधी ने घेर कर पकड़ लिया मार पीटकर सिर फोड़ दिया तथा ७० हजार रुपये व दो तोला बजनी सोने की जंजीर लूट ली| पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज न कर मार पीट की एनसीआर दर्ज कर ली|

एसओ अतर सिंह ने बताया कि गाँव के दो भाईयों में मारपीट गाली-गलौज हो रहा था| वहां से निकलते समय ओमपाल ने समझा कि हमें गाली दे रहे हैं इसी विवाद में मारपीट हुयी है लूट की घटना नहीं|