साले के अंतिम संस्कार से लौट रहे जीजा की मौत, कई जख्मी

Uncategorized

ranreshफर्रुखाबाद:(कमालगंज) कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम दाऊदपुर खिमसेपुर निवासी 36 वर्षीय रामनरेश पुत्र राजाराम शाक्य की सड़क हादसे में मौत हो गयी| जबकि कई जख्मी हो गये|

रामनरेश अपने रिश्ते के साले कन्नौज गुरसहायगंज सरायप्रयाग निवासी करन सिंह वाथम पुत्र रामवीर वाथम के अंतिम संस्कार में सिंघीरामपुर आया था| अंतिम संस्कार के बाद वह मैजिक से वापस आ रहा था| तभी खुदागंज के निकट मैजिक अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गयी|

जिससे रामनरेश की मौत हो गयी| जबकि रामबली, सुखदेव, रामविलास, ओमप्रकाश, रामनरेश,कैलाश आदि जख्मी हो गये है| जिन्हें सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में भर्ती किया गया|