सैनिक के लिये मां की तरह होती है रेजीमेंट

POLICE Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद : सिखलाईट रेजीमेंट के चटर्जी परेड ग्राउंड पर सोमवार को 97 रिक्रूट देश सेवा की शपथ लेकर भारतीय सेना में शामिल हुए। स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एसके सेंगर ने इस अवसर पर परेड की सलामी ली और सैनिकों को सैन्य जीवन में प्रवेश की बधाई दी। एड्ज्यूटेंट मेजर एसजे विश्वकर्मा ने जवानों को शपथ दिलाई।

सोमवार सुबह चटर्जी परेड ग्राउंड पर कसम परेड के दौरान 36 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 97 रिक्रूट भारतीय सेना में शामिल हो गए और तिरंगे की शपथ लेकर मातृ-भूमि की रक्षा की शपथ ली| स्टेशन कमांडर व सिखलाइट रेजीमेंट के सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके सिंह ने परेड की सलामी ली। सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रेजीमेंट, सैनिक की मां की तरह होती है। जो उसे पाल पोस कर देश सेवा के लिए आगे भेजती है। इस लिए जहां भी रहना कभी अपनी मां को कलंकित मत होने देना। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रिक्रूटों को सम्मानित किया।

पीटी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बादल सिंह, फायरिंग में विक्कीसिंह, ड्रिल में मनदीप व दीपकसिंह व ओवर आल बेस्ट गुरप्रीत सिंह व हरबक्स सिंह को पदक भेंट किए गए। जसप्रीत ¨सह ने परेड का नेतृत्व किया।ट्रे¨नग बटालियन के सूबेदार मेजर लेफ्टिनेंट अर्जन ¨सह व आरटी जेसीओ सरबजीत सिंह, राष्ट्रध्वज व धार्मिक पुस्तक लेकर साथ रहे। परेड के अंत में ब्रिगेडियर एसके सेंगर व आवा (आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन) की अध्यक्ष ऊषा सेंगर ने सैनिकों के परिजनों को मेडल भेंट किए गए।