वर्दी में घुटनों के बल बैठ इंस्पेक्टर ने योगी से लिया आशीर्वाद

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक पुलिस अधिकारी ने अपनी वर्दी पहने घुटनों के बल बैठकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लिया। प्रवीण सिंह नाम के पुलिस अधिकारी का आदित्यनाथ के सामने घुटनों पर बैठकर और हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिंह ने कहा, ‘मैं मंदिर की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था। जब मेरी ड्यूटी समाप्त हो गयी तो मैंने अपनी आस्था के कारण अपनी बेल्ट और टोपी उतारी और रूमाल से अपना सिर ढका तथा पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लिया।’
पुलिस अधिकारी सिंह ने कहा, ‘मेरी कमीज पसीने से भीगी थी और मैं अपनी ड्यूटी को नजरअंदाज नहीं कर सकता था। महंत योगी गुरु की भूमिका में केवल दो बार मंदिर में बैठते हैं, एक दशहरा के समय और दूसरे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर। मैं मंदिर में हमेशा पूजा करता हूं, ताकि अपने देश के प्रति पूरी ईमानदारी और श्रद्धा के साथ काम कर सकूं। यह केवल बाबा गोरखनाथ के प्रति मेरी सच्ची श्रद्धा है, इससे ज्यादा कुछ नहीं।’
सिंह गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात हैं। इस बारे में पुलिस महानिरीक्षक (सिविल डिफेंस) अमिताभ ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में पुलिस मैन्युअल में ज्यादा साफ कुछ नहीं लिखा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ लिखा तो नहीं है लेकिन एक पुलिस अधिकारी को अपनी वर्दी की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।

Comments are closed.