कचेहरी परिसर में पुलिस के प्रवेश पर ‘बार’ की पाबंदी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बार एसोसिएशन की हड़ताल बुधवार को सातवें दिन भी जारी रही| अधिवक्ताओं नें डीएम व एसपी को ज्ञापन सौंपा| इसके साथ ही घोषणा कर कहा कि गुरुवार से कचेहरी परिसर में पुलिस कर्मियों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी|
जिला प्रशासन के खिलाफ कलम बंद हड़ताल कर रहे अधिवक्ताओं नें मौन जुलूस निकाल कर पुलिस अधीक्षक और डीएम को ज्ञापन सौंपा|  पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक का ज्ञापन एएसपी अजय प्रताप व डीएम को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य को सौंपा गया| बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव, महासचिव संजीब पारिया, संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह यादव नें जुलूस का नेतृत्व किया| अरविन्द कुमार वर्मा, वैभव मिश्रा, पीयूष कटियार, यादव सिंह शाक्य, अक्षय यादव, अजीत मिश्रा, सोनू मिश्रा, विवके मिश्रा, मनोज सक्सेना, राजवीर दुबे, जाहिदयार खाँ, किशन शर्मा, मनीष मिश्रा, विवेक यादव, संजीव यादव, दिलीप सिंहानिया, सुनील दिवाकर, सौरभ मिश्रा, प्रवेश राजपूत, शुभम चतुर्वेदी, समीर आदि रहे।
गुरुवार से बार नें कचेहरी में पुलिस प्रवेश पर लगायी रोंक
23 सितंबर गुरुवार से जिला बार एसोसिएशन नें परिसर में पुलिस कर्मियों के प्रवेश पर रोंक लगा दी है| जिला महासचिव संजीब पारिया नें बताया कि केबल डियूटी में लगे पुलिस कर्मियों को ही प्रवेश मिलेगा| और न ही रिमाण्ड के वाहन का न्यायालय परिसर में प्रवेश होने दिया जायेगा।
कचेहरी के तीनो द्वारों की निगरानी के लिए टीमें गठित
पुलिस कर्मी कचेहरी के भीतर प्रवेश ना कर पाये इसके लिए अधिवक्ताओं की तीन टीमें बनायी गयीं है| जिसमे मुख्य गेट पर जिला महासचिव संजीब पारिया के नेतृत्व में  अधिवक्ताओ की टीम रहेगी| वही सदर हवालात गेट पर संयुक्त सचिव राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम रहेगी| अधिवक्ता संघ गेट पर मनोज सक्सेना के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की टीम निगेंहबानी करेंगी|