रोजी रोटी दे ना सको तो हमको फांसी दो सरकार

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद : सहायक अध्यापक पद पर बनाए रखने के लिए कानून बनाए जाने की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने दूसरे दिन शुक्रवार को आंदोलन जारी रखा| उन्होंने पैदल मार्च निकाल कर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा | शिक्षामित्र हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे।

शिक्षामित्र शुक्रवार कोजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर पहुंचे। धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में महिला शिक्षामित्र भी शामिल हुईं। ‘भीख नहीं सम्मान चाहिए, शिक्षक पद का अधिकार चाहिए’ व ‘चाहें जो मजबूरी हो, हमारी मांगें पूरी हों’, रोजी रोटी दे ना सके तो हमको फांसी दो सरकार आदि नारों के बीच शिक्षामित्र नेताओं ने मांग की कि सरकार नया अध्यादेश लाकर कानून बनाए। जिससे शिक्षामित्र सहायक अध्यापक पद पर बने रहें। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में वह जुलूस निकालते हुये कलेक्ट्रेट पंहुचे और नगर मजिस्ट्रेट जनेंद्र जैन को ज्ञापन सौपा|

शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग पांडेय ने बताया कि अब वह सफाई अभियान के तहत शनिवार को बीएसए कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक सफाई अभियान चलायेगे| यदि उनकी मांगे 20 अगस्त तक मांगी नही गयी तो सभी सिक्षा मित्र लखनऊ के लिये 21 अगस्त को कुछ करेगे| , शिक्षामित्र संघ अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह यादव आदि मौजूद रहे|