बूचड़खाना संचालक पुलिस हिरासत में

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE धार्मिक

फर्रुखाबाद: योगी आदित्यनाथ के द्वारा सूबे की सत्ता संभालने के बाद जिले की पुलिस बूचड़खानों को लेकर फुल एक्सन में है। पुलिस अपनी पैनी नजर अवैध बूचड़खानों पर बनाये हुए है। बीती रात पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के खटकपुरा सिद्दीकी निवासी नसीम को बूचड़खाने में जानवरों की खाल मिलने पर हिरासत में ले लिया।

पुलिस के 100 डायल को सूचना मिली कि खटकपुरा सिद्दीकी में बूचड़खाना संचालित है। जिसकी सूचना मिलते ही 100 डायल पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इसके साथ ही घुमना चौकी इंचार्ज देवेश कुमार भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बूचड़खाना संचालक नसीम के भाई नईम को बुलाकर उसके ताले खुलवाये। पुलिस ने बूचड़खाने के अंदर जानवरों की खालें व गंदगी पड़ी पायीं। यह देखकर बूचड़खाना संचालक नसीम को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आयी। सूचना मिलने पर सभासद इजहार कुरैसी अपने तकरीबन दो दर्जन समर्थकों के साथ कोतवाली आ गये। भीड़ देखकर पुलिस ने उनके समर्थकों को कोतवाली के बाहर खदेड़ दिया। दरोगा देवेश कुमार ने नसीम के समर्थकों से कहा कि उन्हें बूचड़खाना के कागजात दिखा दें। देर रात तक अधिकारियों को भी सूचना दे दी गयी।

घुमना चौकी इंचार्ज देवेश कुमार ने बताया कि बूचड़खाना संचालक नसीम का धारा 34 के अन्तर्गत चालान कर जमानत दे दी गयी है। उनके बूचड़खाने की वैधता 31 मार्च को खत्म हो गयी है। बिना अग्रिम आदेश के बूचड़खाना संचालन न करने की हिदायत दी गयी है।