चुनाव प्रचार थमा, पुलिस ने नोचे झण्डा, पोस्टर

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics

फर्रुखाबाद: चुनाव प्रचार का शुक्रवार को अंतिम दिन था। शहर में निकले विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों के जुलूस के साथ ही चुनाव प्रचार थम गया। चुनाव प्रचार थमने से पुलिस हरकत में आयी और समर्थकों के गले पड़े, वाहनों पर चिपके झण्डे व पोस्टर नोच लिये।

सदर क्षेत्र में मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, मनोज अग्रवाल व विजय सिंह का जुलूस निकला। इनके समर्थकों के साथ ही साथ अन्य प्रत्याशियों के समर्थक भी सड़क पर अपनी गाड़ियों और बाइकों में झण्डा पोस्टर लगाकर घूम रहे थे। चुनाव प्रचार थमते ही पुलिस हरकत में आ गयी और पुलिस ने बाइकों में लगे झण्डे, कारों में चिपके पोस्टर व कटाउट नोच लिये। चेतावनी दी कि यदि अब चुनाव प्रचार हुआ तो आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही होगी।