जनपद को मिली 15 नई एम्बुलेंसों की सौगात

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयास में जिले को सरकार नें 15 नई एम्बुलेंसों की सौगात दी| जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंसों को रवाना किया|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय से 102 नंबर की एम्बुलेंस सेवा का शुभारम्भ किया| जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने का  प्रयास किया| मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. चंद्रशेखर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 15 एम्बुलेंस 102 नंबर की जो की लगभग 3 लाख किलोमीटर तक चल चुकी थी अब उनकी जगह पर शासन की ओर से 15 नई एम्बुलेंस प्राप्त हुई है। सीएमओ ने बताया कि आपातकालीन सेवा के लिए 108 एंबुलेंस, गर्भवती महिलाओं व एक साल तक के बीमार शिशुओं के लिए 102 एंबुलेंस और गंभीर मरीजों को उच्च चिकित्सालय में उपचार उपलब्ध कराने में एएलएस एंबुलेंस सेवा का महत्वपूर्ण योगदान है।
जीवीके कम्पनी के प्रोग्राम मैनेजर सौरभ चौहान ने बताया कि एंबुलेंस के प्रशिक्षित कर्मचारी (ईएमटी) पीड़ित व्यक्ति को तत्काल जरूरी प्राथमिक उपचार देने के साथ ही नजदीकी सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराएंगे। साथ ही कहा कि जिले में कुल 102 एम्बुलेंस 21, 108 एम्बुलेंस 22 और 3 एएलएस एम्बुलेंस सेवाएं संचालित की जा रही हैं। सौरभ चौहान नें बताया कि जिले में जनवरी से अब तक 102 एम्बुलेंस से 34 410, 108 से 19,204 और एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा (एएलएस) से लगभग 870 लोग लाभ उठा चुकें हैं।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल मिश्र, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजीव शाक्य, जिला सामुदायिक कार्यक्रम प्रबन्धक रणविजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।