एसपी ने बीजेपी और सांसद के मुंह पर मारा थप्पड़ : मुकेश राजपूत

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: बीजेपी के सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित राजपूत के साथ दरोगा मो० आसिफ के बीच हुये विवाद और मुकदमें बाजी के बाद सांसद मुकेश राजपूत मिडिया से मुखातिब हुये उन्होंने एसपी दया नंद मिश्रा पर आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि दरोगा ने मेरे पुत्र के थप्पड़ नही मारा वल्कि पुलिस अधीक्षक ने पुत्र पर मुकदमा लिखाकर बीजेपी और सांसद के मुंह पर ही थप्पड़ जड़ा है|

ठंडी सड़क स्थित अपने आवास पर बुलाई गयी प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि बीते दिनों जो उनके पुत्र के साथ घटना हुई वह बहुत ही निंदनीय है| लेकिन घटना के बाद अपनी ही पार्टी के कुछ लोग व अन्य लोगो के साथ मिलकर मजा ले रहे है| उन्होंने इस मामले को सीएम योगी के सामने रखा है| उन्होंने दरोगा को निलंबित करने के साथ ही उसे बुन्देलखण्ड में तबादला करने के आदेश भी कर दिया |

उन्होंने एसपी पर आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि एसपी ने उनके पुत्र पर मुकदमा दर्ज कराकर पार्टी व सांसद के मुंह पर तमाचा मारा है| वह [पार्टी को बदनाम करने का प्रयास कर रहे है| वही जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा की सांसद के मामले में संगठन उनके साथ है| उन्होंने कहा की पार्टी का कोई भी पार्टी नेता या कार्यकर्ता सांसद के मामले में मजाक नही बना रहा ना ही टांग खीचने का प्रयास कर रहे है| रुपेश गुप्ता, विमल कटियार, हिमांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे |