Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराशिफल: पढ़े क्या कहते है आपके आज के सितारे

राशिफल: पढ़े क्या कहते है आपके आज के सितारे

डेस्क:आज के दिन का राशिफल, कैसा होगा आपका दिन, किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार… हर वर्ग के लिए जानिए|
मेष-अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। जीवनसाथी के साथ सम्‍बन्‍धों पर, उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर और उनसे सम्‍बन्‍ध‍ित चीजों पर ध्‍यान दें। थोड़ी दूरी और परेशानी का समय दिख रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार भी ठीक चलेगा। बटुक भैरव का दर्शन करना ठीक रहेगा।
वृषभ-शत्रु पक्ष परेशान करने की कोशिश करेगा लेकिन स्‍वयं नतमस्‍तक हो जाएगा। उनका पराभव होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।
मिथुन-मानसिक स्थिति थोड़ी सी डंवाडोल रहेगी। नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा मन पर। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। मानसिक स्थिति थोड़ी परेशानी वाली रहेगी। प्रेम और संतान मध्‍यम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।
कर्क-रौब और रुआब आपके अंदर बना हुआ है। पिता का भरपूर सहयोग बना हुआ है। स्‍वास्थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार हो सकता है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम चल रही है। व्‍यापार सही है। लाल वस्‍तु पास रखें। काली वस्‍तु का दान करें।
सिंह-व्‍यापारिक स्थिति आपकी अच्‍छी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार सही दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।
कन्‍या-यदि मुंह में कोई भी समस्‍या हो। छाले पड़ें या दांत से सम्‍बन्‍धित समस्‍या हो तो किसी डॉक्‍टर से सलाह जरूर लें। निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति करीब-करीब ठीक कही जाएगी। व्‍यापारिक स्थिति भी एक ढंग से सही है। मां काली की अराधना करते रहें।
तुला-नकारात्‍मक और सकारात्‍मक दोनों तरह की ऊर्जा से ओत प्रोत रहेंगे। कभी बहुत हाई तो कभी बहुत लो महसूस कर सकते हैं। सिरदर्द और नेत्रपीड़ा परेशान कर सकती है। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। किसी नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। प्रेम और संतान की स्थिति ठीक है। व्‍यापार भी सही चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।
वृश्चिक-साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। अज्ञात भय सताएगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान व्‍यापार भी मध्‍यम है। काली वस्‍तु का दान करें।
धनु-मानसिक दबाव बना रहेगा। हालांकि धन और आय की स्थिति अच्‍छी रहेगी। संतान और प्रेम पर ध्‍यान दें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार आपका ठीक चलेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।
मकर-सीने में विकार की आशंका है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। राजनीतिक गलियारों में थोड़ा मतभेद और मनभेद दिख रहा है। कोर्ट-कचहरी से बचें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी नरम-गरम बना रहेगा। कोई खराबी नहीं है। मां काली की अराधना करते रहें।
कुंभ-यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। भाग्‍य पर भरोसा करके इस समय कोई काम नहीं कर सकते। भाग्‍य कम साथ देगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार मध्‍यम है। लाल वस्‍तु का दान करें।
मीन-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार भी करीब-करीब मध्‍यम दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments