Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवती का वीडियो बनानें का आरोपी पकड़ा

युवती का वीडियो बनानें का आरोपी पकड़ा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) स्नान कर रही किशोरी का वीडियो बनाने के मामले हिन्दू महासभा (राजेश) गुट नें फेरी लगाकर साड़ी बेचनें वाले युवक को पकड़कर मऊदरवाजा थाना पुलिस के हबाले किया|
रविवार को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बजरिया चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी अपने घर पर नहा रही थी| तभी आरोपी युवक उसकी मोबाइल से वीडियो फिल्म बनाने लगा|  मोहल्ले के लोगों की निहाग पड़ी तो उन्होंने युवक को पकड़ कर पूंछताछ की तो उनसे बताया कि वह मुजफ्फर नगर के कस्बा शाहपुर का निवासी है व परबेज पुत्र नासिर बताया और कहा कि वह गली में साड़ी बेचनें का कार्य करता है| सूचना मिलने पर हिन्दू महासभा के प्रदेश महामहामंत्री शुभम तिवारी अपने साथी पदाधिकारी युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, व क्रांति पाठक आदि के साथ मौके पर आ गये और आरोपी युवक को पकड़ कर थाना पुलिस के सुपुर्द किया| युवक व उसके मोबाइल  को भी सौंप दिया| प्रदेश महामहामंत्री शुभम तिवारी नें आरोपी युवक परबेज के खिलाफ थानें में तहरीर भी दी| थानाध्यक्ष नें बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी की गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments