Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकिराना व्यापारी के साथ मारपीट कर पत्नी के साथ छेड़छाड़

किराना व्यापारी के साथ मारपीट कर पत्नी के साथ छेड़छाड़

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) किराना दुकानदार से मारपीट कर उसकी पत्नी के साथ दबंगों नें छेड़छाड़ की| घटना के सम्बन्ध में तहरीर मिलने पर पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सिबिल लाइन निवासी महिला नें पुलिस को तहरीर दी  उनके पति की मोहल्ले में परचून की दुकान है| शनिवार को वह कुत्ते की दवा लेनें चले गये| महिला उस समय दुकान अकेली बैठी थी| उसी दौरान मनीष उर्फ मनीस बिहारी यादव अपने 3-2 अज्ञात लोग आ गये| जब महिला नें कहा कि उनके पति कुत्ते की दवा लेनें गये है तो वह लोग दुकान में आ गये और उससे छेडछाड़ कर दी|
उसी दौरान उसके पति आ जाने पर जब उन्होंने विरोध किया तो दबंगों नें मारपीट कर दी| और मौके से फरार हो गये| घटना के सम्बन्ध में पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments