Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIME8 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म, मुकदमा दर्ज

8 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(जहागंज) बीती शाम घर के निकट खेल रहे बालक के साथ कुकर्म गाँव के ही युवक ने कर दिया| जिसके बाद पीड़ित बालक को लेकर उसकी माँ थाने आयी जंहा 8 घंटे बाद पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर उसका मेडिकल कराया|
थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उसने कहा कि उसका 8 वर्षीय पुत्र विद्यालय के पास खेल रहा था| उसी दौरान गाँव का ही युवक 20 वर्षीय उम्मीद आलम आ गया और बेटे को फुसलाकर गाँव के बाहर टयूबबेल के कमरे में ले गया जंहा उसके साथ कुकर्म किया|
सोमबार को बालक नें जानकारी अपनी माँ को दी| सोमबार लगभग 10 बजे पीड़ित पुत्र को लेकर महिला थाने आयी थाना पुलिस ने उन्हें शाम लगभग 6 बजे तक बैठाये रखा| इसके बाद 6:16 बजे मुकदमा दर्ज कर बालक को मेडिकल के लिए सीएचसी कमालगंज भेजा| कमालगंज सीएचसी में डॉ० मान सिंह ने उसका मेडिकल किया|
कार्यवाहक थानाध्यक्ष जगदीश भाटी नें जेएनआई को बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे है| 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments