Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSCM से वोटर की मांग-नहीं मिलती फेवरेट बीयर, कुछ उपाय करें

CM से वोटर की मांग-नहीं मिलती फेवरेट बीयर, कुछ उपाय करें

ये पब्लिक है कुछ भी मांग सकती है| आखिर उसने वोट देकर कुर्सी तक जो पहुचाया है| तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के सामने एक शख्स ने दिलचस्प मांग रख दी है| उसने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा है कि बाजार में उसके फेवरेट ब्रांड की बीयर उपलब्ध कराई जाए. दरअसल जिस शख्स ने चिट्ठी लिखी है| उसके जिले में मनपसंद बीयर नहीं बिकती| इसलिए उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इसकी बिक्री शुरू कराई जाए|

तेलंगाना उन प्रदेशों में शामिल है जहां शराब की खपत काफी ज्यादा है| यहां शराब पीने वाले कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें मुख्यमंत्री से अपने फेवरेट ब्रांड की मांग करने में भी कोई हिचक नहीं| वाकया तेलंगाना के जगतियाल जिले का है| यहां अभी हाल में स्थानीय निकाय के चुनाव संपन्न हुए हैं| वोटों की गिनती के लिए बैलट बॉक्स खंगालते चुनाव अधिकारियों को एक चिट्ठी मिली जो मुख्यमंत्री के नाम थी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments