Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEसास-ससुर के खिलाफ पुत्रबधु की निगरानी याचिका निरस्त

सास-ससुर के खिलाफ पुत्रबधु की निगरानी याचिका निरस्त

फर्रुखाबाद: सास-ससुर के द्वारा घर से बेदखल पुत्रबधू ने इसमे न्यायालय में निगरानी याचिका प्रस्तुत की| जिसे न्यायालय ने ख़ारिज कर दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के छाबनी साहबगंज चौराहा व हाल निवासी लिंजीगंज सुमन श्रीवास्तव पत्नी कनक भूषण को एसडीएम सदर के आदेश पर ससुर कन्हैया लाल श्रीवास्तव व उनकी पत्नी शीला श्रीवास्तव की सम्पत्ति से बेदखल कर दिया गया था| जिस पर पुलिस ने बेदखली का आदेश का पालन भी कराया|
जिसके खिलाफ सुमन ने 156(3) सीजेएम के सामने पेश की| जिसमे सुमन ने ससुर कन्हैया लाल,सास शीला देवी,देवर कुलभूषण,शशिभूषण व शशि भूषण की पत्नी रजनी श्रीवास्तव के नाम थे| जिसमे जिक्र किया गया| एसडीएम के आदेश पर जब पुलिस घर खाली कराने गयी तो पुलिस ने समय ले लिया| लेकिन कन्हैया लाल आदि ने अलमारी से जेबरात व नकदी आदि अलमारी से निकाल लिए| लेकिन सीजेएम ने यह निगरानी याचिका खारिज कर दिया| इसके बाद सुमन ने निगरानी याचिका जिला जज के समझ पेश की| जिसमे पैरवी कन्हैया लाल की तरफ से अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने की | यंहा भी सास-ससुर के विरुद्ध निगरानी याचिका को खरिज कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments