Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeCRIME3 पर गैंगेस्टर, 13 पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही

3 पर गैंगेस्टर, 13 पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) चुनाव के करीब आते ही पुलिस ने अपराधियों पर अपना शिकंजा कसना शूरू कर दिया है| जिसके चलते पुलिस ने मंगलवार को तीन पर गैंगेस्टर और 13 पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की है|

थाना पुलिस ने जनपद लखीमपुर खीरी तिकुनियां बनवीरपुर निवासी जाकिर पुत्र अली शोर व करन पुत्र कल्लू के साथ ही साथ जनपद पीलीभीत रामपुर निवासी चन्नू पुत्र इकबाल पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही की है| इसके अलावा पुलिस ने थाना क्षेत्र के इंतजार पुत्र रफी उल्ला निवासी अलीगढ़ राजेपुर, प्रेमपाल पुत्र रामचरण व मानसिंह पुत्र रामचरण निवासी नगला घाघ, बमियारी निवासी धर्मसिंह पुत्र कुनेंद्र सिंह पाल, वीरभान पुत्र जोगराज, रामविजय पुत्र जोगराज, इंद्रपाल पुत्र कुनेंद्र, नरसिंह पुत्र जोगराज, भाऊपुर निवासी बिंदु पुत्र रामकिशन, बरुआ निवासी रामवीर पुत्र श्रीकृष्ण, शेराखार निवासी जगत नारायण पुत्र रामभरोसे व सुधीर पुत्र मुन्नू सिंह निवासी हरिहरपुर पर गुंडा k

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments