Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTभाई से विवाद में सोनम ने ट्रेन से कटकर दी जान

भाई से विवाद में सोनम ने ट्रेन से कटकर दी जान

sonam-dwivedigrp-styprkashफर्रुखाबाद: जीआरपी चौकी फ़तेहगढ़ के क्षेत्र में जेएनबी रोड स्थित गैस गोदाम के पीछे बीती रात अज्ञात युवती ने ट्रेन से कटकर जान दे दी थी| जिसकी रात में शिनाख्त नही हो पायी थी| सुबह उसकी शिनाख्त 23 वर्षीय सोनम द्विवेदी पुत्री राजीव द्विवेदी के रूप में परिजनों ने की|

बीती रात जेएनबी क्रासिंग के निकट युवती की ट्रेन से कटकर मौत की खबर मिडिया के साथ ही साथ सोशल मिडिया पर भी वायरल हुई थी| लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो पायी थी| सुबह परिजनों ने मिडिया और सोशल मिडिया से जानकारी लेकर जीआरपी चौकी फतेहगढ पंहुचे माँ अनीता द्विवेदी ने शव की शिनाख्त अपनी पुत्री सोंनम के रूप में की|

परिजनों ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले सोनम का विवाद उसके छोटे भाई सौरभ से हो गया था|जिससे खफा होकर उसने खुदख़ुशी कर ली| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| सोनम के पिता सेना में जवान थे| लेकिन बीते कुछ दिनों पूर्व उन्हें बीमारी के चलते सेना से सेवानिवृत ले लिया वह घर पर ही रह रहे थे| सोंनम पीडी महिला डिग्री कालेज में बीएससी फाइनल की छात्रा थी| जीआरपी थाने के दरोगा कल्याण सिंह ने शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिये भेजा| परिजनो ने पोस्टमार्टम ना कराये जाने कि भी मांग की| लेकिन पुलिस नही मानी|

जीआरपी चौकी के दरोगा सत्यप्रकाश ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments