Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEविधालय गयी इंटर की छात्रा गायब

विधालय गयी इंटर की छात्रा गायब

girl21_fफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ललई निवासी 17 वर्षीय छात्रा अचानक स्कूल जाने की कहकर गयी और गायब हो गयी| मामले के सम्बंध में छात्रा के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है|

बीते गुरुवार को छात्रा इंटर का अंकपत्र लेने के लिये से गयी थी| वह रेलवे रोड स्थित एक विधालय में पढ़ाई कर रही थी| जब देर शाम तक घर नही गयी| जिसके बाद परिजनों ने रिश्तेदार फोन किया लेकिन उसका कही सुराग नही लगा| जिसके बाद पिता परिजनों के साथ उसके विधालय गये और उसके सम्बन्ध में जानकारी दी| उन्हें विधालय के शिक्षको ने बताया कि छात्रा गुरुवार को आयी ही नही और ना ही अपने साथ पढने वालो को कोई जानकारी दी|

जिसके बाद शनिवार को उसके पिता ने कोतवाली में तहरीर दी| कोतवाल अजीत सिंह का कहना है कि जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments