Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूर्व प्रधान के तालाब में मिली वृद्ध की लाश

पूर्व प्रधान के तालाब में मिली वृद्ध की लाश

virpalफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम जैनापुर निवासी पूर्व प्रधान राधेश्याम के तालाब में 60 वर्षीय वीरपाल का शव बरामद हुआ| वह दो दिन से लापता था| घटना की सूचना मिलने के तीन घंटे के बाद पुलिस मौके पर पंहुची| शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया|

वीरपाल के परिजनों ने बताया कि गाँव के ही राजाराम के घर अखंडपाठ की दावत की दावत थी| बीते 8 जुलाई को रात 9 बजे दावत खाने गया था| तब से घर नही लौटा| रविवार को सुबह शौच गये ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान राधेश्याम के तालाब में एक लाश पड़ी देखी| जिस पर मौके पर भीड़ लग गयी| प्रधान पति कुंबर पाल ने थानाध्यक्ष मोहित यादव को फोन पर सूचना दी| सूचना के तीन घंटे के बाद दरोगा अहिवरन सिंह मौके पर पंहुचे| उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments