Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघुडसबार की गुप्त बैठक चुनाव में दे सकती है बड़ी सफलता

घुडसबार की गुप्त बैठक चुनाव में दे सकती है बड़ी सफलता

vijy yadavफर्रुखाबाद: जिला पंचायत क्षेत्र बढ़पुर तृतीय से अपने चुनाव चिन्ह घुडसबार को लेकर गाँव-गाँव पंहुच रहे युवा व साफ़ छबि के प्रत्याशी विजय यादव को लोग पूरी ग्राम जोशी के साथ अपने कंधो पर बिठाकर घूम रहे है| विजय ने अपने कई विरोधियो के समीकरण तक बिगाड़ दिये है|
सोमबार को विजय ने अपने सहयोगियों की एक बैठक बुला एक गुप्त बैठक में अंजाम दिया| जिसमे क्षेत्र के लगभग सभी वर्गो के लोगो थे| सूत्र बताते है कि बैठक में बुलाये गये सर्व समाज के सभी वर्ग के लोगो ने अपनी जाति का वोट उनको देने का वादा भी कर दिया| बैठक उन्होंने कहा कि यह अभी तक पता नही चल सका है| लेकिन इतना तय है कि क्षेत्र के जिन लोगो को इस बैठक में बुलाया गया था उससे विजय का चुनाव सातवे आसमान पर पंहुच जायेगा|

फ़िलहाल विजय यादव ने विजाधरपुर, याकूतगंज, तिर्वा कोठी, धन्सुआ सहित तकरीबन एक दर्जन गाँवो में तूफानी जनसम्पर्क कर अपना चुनाव चिन्ह वितरित किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments