Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedटेलर मास्टर को किन्नर बनाने का प्रयास

टेलर मास्टर को किन्नर बनाने का प्रयास

kinar1फर्रूखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटरा रहमत खां निवासी नौशाद को कुछ किन्नरों ने मिलकर हिजड़ा बनाने का प्रयास किया| घटना के संबंध में पुलिस को शिकायत दी गयी है| पुलिस जाँच में जुटी है|

टेलर नौशाद ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि क्षेत्र के मोहल्ला मोहल्ला जटवारा हाल निवासी किन्नर सरजन उर्फ संजना उर्फ शेरनी उसकी दुकान पर आता था| उसके साथ टेलर की दोस्ती हो गयी| किन्नर शेरनी ने उसे अपने साथ रखने की बात कही जिस पर टेलर राजी नही हुआ| टेलर के अनुसार ना कहने पर बीते सोमबार कि शाम घर जा रहे थे तभी किन्नर ने उसे घेर लिया| उसके साथ जमकर मारपीट कि और साथ लेजाने का प्रयास किया|

लेकिन राहगीरों के चिल्लाने पर आरोपी भाग गये| मंगलबार को किनार शेरनी अपनी कार से आये और तमंचे से लैस होकर धमकी दी| घटना के संबंध में टेलर ने पुलिस को सूचना दी है| पुलिस जाँच में जुट गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments