हिजाम का जामः काश्मीर में हिंसक घटनाओं को लेकर आक्रोश

Uncategorized

HJMफर्रूखाबादः हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ के द्धारा चौक पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। काफी देर के बाद पहुंचे तहसीलदार सदर ने आक्रोशित कार्यकर्ताओ को शांत कर के जाम खुलबा दिया।
हिन्दू जागरण मचं के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा के साथ लगभग दो दर्जन कार्यकर्ता शहर के चौक बाजार पहुंच गये और सड़क के चारो कोनो मे सीडी इत्यदि लगाकर जाम लगा दिया, और सड़क पर बैठ गये।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
HJM2कार्यकर्ताओ ने कई जनपदो मे हुई हिेंसक घटनाओं का विरोध करते हुये कहा कि यदि इस पर हिजाम बडा अन्दोलन करेगा। जाम के समय चौक पर चारो तरफ भारी भीड जमा हो गयी। सुचना मिलने पर शहर कोतवाल रूम सिंह यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओ को समझने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता किसी बडे प्रशासनिक अधिकारी को बुलाने कि बात करने लगे। इस पर कोतवाल ने मामले कि जानकारी उच्चाधिकारीओ को दी। सूचना पर तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी ने मौके पर पहुच कर कार्यकर्ताओ को शांत किया। कार्यकर्ताओ ने तहसीलदार सदर को ज्ञापन सौपा। इस दौरान हिजाम नगर अध्य़क्ष राधव दत्त मिश्रा, उपाध्यक्ष गोपाल सारस्वत, दिनेश मि़त्रा, राम जी मित्रा,गोविन्द अग्निहोत्री, मुकेश बाथम, ग्रीश गुप्ता, आदि रहे।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]