जयपुर से आ रहे बस यात्री को जहरखुरानी ने बनाया शिकार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में तेजी से पनप रहे जहरखुरानी गिरोह पर कोई शिकंजा न कस पाने की बजह से आये दिन जहर खुरानी किसी न किसी को अपना शिकार बना ही लेते हैं। जिसमें दो मार्ग दिल्ली से फर्रुखाबाद व जयपुर से फर्रुखाबाद में मुख्य हैं। जहां जहरखुरानी गिरोह के सदस्य तेजी से फैल रहे हैं। सोमवार की रात जयपुर से आ रहे बैरिंग मिस्त्री को फिर अपना शिकार बना लिया। जिसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया।

जहरखुरानी गिरोह बीते कुछ माह से परिवहन निगम के चालक व परिचालक की मिलीभगत से यात्रियों को निशाना बनाकर रफूचक्कर हो लेते हैं। जिसमें दिल्ली तथा जयपुर औद्योगिक नगरी होने की बजह से जनपद के आस पास के लोग वहां चंद पैसे कमाने के लिए पहुंचते हैं और कड़ी मेहनत करने के बाद चंद पैसे अपने परिवार के लिए बचाने के बाद जब घर वापस आते हैं तो जहरखुरानियों की नजरों से बच नहीं पाते और पहले से ही घात लगाये बैठे अधिकतर जहरखुरानी परिवहन निगम की बस में ही यात्रियों को कभी पेप्सी, कभी बिस्कुट तो कभी सिगरेट में नशीला पदार्थ देकर उनकी गाड़ी कमाई लेकर चम्पत हो जाते हैं।

बीती रात एटा के ग्राम नमैठा निवासी मनोज पुत्र विश्वनाथ के जहरखुरानी ने नगदी व मोबाइल उस समय उड़ा दिये जब वह जयपुर से नौकरी करके वापस अपने घर नमैठा आ रहा था। हरदोई डिपो की बस यूपी 30 टी 5179 के परिचालक विष्णु पाल ने मनोज को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।