दुकान पर कब्जे को लेकर भाइयों के बीच राइफलें तनीं, 15 हिरासत में

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज मुख्य बाजार में स्थित दुकान पर कब्जे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। दोनो पक्षों में समझौते का दौर चल रहा था इसी दौरान एक पक्ष की तरफ से आये कुछ लाइसेंसी राइफलधारी बुलेरों सवारों के गाली गलौज करने पर मामला तूल पकड़ गया। इण्डिका में तोड़फोड़ के साथ ही दुकान में भी तोड़फोड़ की गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों के 15 लोगों को 7 लाइसेंसी राइफलों सहित हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार विजय प्रकाश गुप्ता व धर्मप्रकाश गुप्ता दोनो सगे भाइयों का कमालगंज में पैत्रक मकान है। धर्मप्रकाश गुप्ता अपनी शादी के बाद से ससुराल गढ़िया रंगीन थाना कलान जनपद शाहजहांपुर रहने लगे। एक सप्ताह पूर्व धर्मप्रकाश गुप्ता अपने हिस्से का कमालगंज स्थित मकान अपने चाचा जगदीशचन्द्र को बेच कर चले गये। जिस पर कब्जे को लेकर मंगलवार को पंचायत हो रही थी। इसी बीच में कलान से दो गाड़ियों इण्डिका एवं सफारी में 10-12 लोग लाइसेंसी राइफलों से लैस होकर आ धमके। जिन्होंने गाली गलौज करते हुए वहां पर हंगामा कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने जब उन्हें गाली गलौज करते देखा तो उन्होंने भी जबाव में राइफल धारियों को गालीगलौज करनी शुरू कर दी और इण्डिका में भी तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान दुकान में रखे वर्तन इत्यादि भी फेंक दिये गये।  इससे अफरा तफरी मच गयी। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों के 15 लोगों को हिरासत में ले लिया।
जिसमें एक पक्ष के राकेश, धर्मेन्द्र, रमाकांत, जयेन्द्र पाल, दिनेश कुमार, मुकेश, आलोक, विपिन, कृष्णकांत, अनिल, ज्योती प्रकाश गुप्ता व दूसरे पक्ष के जगदीशचन्द्र गुप्ता निवासी कमालगंज, राकेश गुप्ता निवासी कमालगंज, राजीव कुमार गुप्ता, राम कुमार गुप्ता शामिल हैं। पुलिस ने हिरासत में लिये गये लोगों से 7 लाइसेंसी राइफलें भी बरामद की हैं।

कमालगंज थानाध्यक्ष राघवन सिंह ने बताया कि दो पक्षों के आपसी विवाद में मारपीट हो गयी। शांतिभंग के आरोप में धारा 151 में चालान किया जायेगा।