सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया की व्यवस्था को प्रशासन चाकचौबंध बनाने में जुटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद : 15 जनवरी से 19 जनवरी तक होने वाली सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रशासन अभी से ही सारी व्यवस्थायें चाक चौबंध करने में जुटा हुआ है। भर्ती से सम्बंधित व्यवस्था को लेकर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के लिए यातायात, पानी, बिजली, ठहरने की जगह से सम्बंधित विचार विमर्श किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस फार्स लगाये जाने की भी व्यवस्था की गयी। वहीं रेलवे स्टेशन व रोडवेज बसअड्डे पर अमीन व लेखपाल अभ्यर्थियों को सही रास्ता बतायेंगे।

प्रभारी जिलाधिकारी आई पी पाण्डेय ने कहा कि प्रतिदिन भर्ती के मध्य लगभग 10 से 15 हजार की संख्या में अभ्यर्थी फतेहगढ़ रैली में पहुंचेंगे। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर जिनमें रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर लेखपाल व अमीन पर्याप्त संख्या में ड्यूटी पर लगा दिए जायें। जो यह सुनिश्चित करेंगे कि बाहरी व्यक्ति को रैली स्थल एवं ठहरने के स्थान की उचित सूचना सहजता से प्राप्त हो। एआरटीओ एवं एआरएम रोडवेज पर्याप्त संख्या में प्राइवेट व रोडवेज बसें चलवा दें। जिससे कि गंतव्य स्थल तक पहुंचने में अभ्यर्थियों को कठिनाई न हो।

श्री पाण्डेय ने कहा कि जिन प्रभारी अधिकारियों की डिग्री कालेजों व इंटर कालेजों में ड्यूटी लगायी गयी है वह अभी से कालेज प्राचार्य व प्रधानाचार्यों से मिलकर सुनिश्चित कर लें कि विद्यालय में शौचालय, पानी इत्यादि की व्यवस्था सही है। इस दौरान अपर पुलिस अधी़क्षक ओ पी सिंह ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स व पीएसी तैनात रहेगी। भर्ती के दिनों में चार एसओ, २० सब इंस्पेक्टर, १५० पुलिस कर्मचारी लगाये जायेंगे। बैठक के दौरान अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।