लूट कर भाग रहे सोसाइटी सचिव व सिपाही के पुत्रों को रंगे हाथों दबोचा

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के कारगिल शहीद राकेश फिलिंग स्टेशन बेबर रोड पर तेल डलाने के बहाने फिलिंग स्टेशन कर्मचारी से रुपये छीनकर भाग रहे पिंजरी जैथरा निवासी सोसाइटी सचिव विजेन्द्र सिंह का पुत्र सोनू व जैथरा निवासी सिपाही सुरेश सिंह के पुत्र गजेन्द्र को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया व जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक रोहिला चौराहे से तकरीबन आधा किलोमीटर पहले बने कारगिल शहीद राकेश फिलिंग स्टेशन पर अपाचे बाइक संख्या यूपी 82पी 8849 पर सवार होकर दोनो युवक पेट्रोल डालने पहुंचे। पेट्रोलपम्प कर्मचारी अबधेश उर्फ भूरे निवासी रोहिला से 70 रुपये का पेट्रोल डलवाने के बाद उसे 100 रुपये का नोट दिया। 30 रुपये युवकों को वापस करने के लिए जैसे ही उसने रुपये निकाले तो उक्त बाइक सवार दोनो युवक झपट्टा मारकर भाग खड़े हुए। पेट्रोलपम्प से हड़बड़ाहट में भागे दोनो युवक मेन रोड पर आकर बाइक स्लिप हो जाने की बजह से गिर गये। बाइक को वहीं छोड़कर दोनो युवक खेतों में भाग खड़े हुए। लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पहले तो उनकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी। युवक 29 हजार 157 रुपये लेकर भागे थे। 8757 रुपये गायब हैं। बाकी रुपये बरामद कर लिये गये।