लेखपाल व अमीन के 255 अभ्यर्थियों में से 66 ने परीक्षा छोड़ी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में विकलांग कोटे से लेखपाल व अमीन के पदों पर भर्ती होनी है। जिसके लिए आवेदन मांगे गये थे। कुल 255 अभ्यर्थियों ने लेखपाल व अमीन पदो ंके लिए आवेदन किया था। सोमवार को फतेहगढ़ स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया था। 255 अभ्यर्थियों में से 66 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। मात्र 189 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी।

विदित हो कि जनपद में विकलांग अभ्यर्थियों से अमीन व लेखपाल के पदों पर भर्ती किये जाने हेतु आवेदन मांगे गये थे। जिसके लिए कुल 255 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। जिनमें 229 अमीन व 26 लेखपाल के पदो ंके लिए आवेदन पत्र जमा किये गये थे। फतेहगढ़ के जीजीआईसी में सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए सोमवार को बुलाया गया था। 255 अभ्यर्थियों में से मात्र 189 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। अमीन पद के 229 अभ्यर्थियों में से 56 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं लेखपाल के 26 अभ्यर्थियों में से 10 ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 12 कमरों में अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी। जिसमें 11 कमरे अमीन के लिए व एक कमरा लेखपाल के लिए रखा गया।

अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार, एसडीएम अरुण कुमार, एसडीएम भगवानदीन वर्मा ने स्वयं परीक्षा केन्द्र जीजीआईसी फतेहगढ़ में मुस्तैद रहकर परीक्षा सम्पन्न करायी।