प्रेमी से बात करने को लेकर मां ने डांटा तो किशोरी गंगा में कूदी

Uncategorized

FARRUKHABAD: कच्ची उम्र का प्यार युवाओं में कुछ यूं सिर चढ़कर बोल रहा है कि युवक व युवतियां अपने घर परिवार तो क्या मां बाप को भी छोड़ने को तैयार हो जाते हैं। ऐसी ही कच्ची उम्र में एक प्रेमिका अपने पड़ोसी प्रेमी की इस कद्र दीवानी हुई कि पहले तो उसने पड़ोसी के साथ जीने मरने की कसमें खाईं। लेकिन जब परिवार वालों व मां को पड़ोसी से प्रेम प्रसंग होने की भनक लगी तो मां ने डांटना डपटना शुरू कर दिया। मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने चुपके से घर से निकलकर घटियाघाट पुल से गंगा में छलांग लगा दी। नाविकों ने किशोरी को सलामत निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया।
sundari[bannergarden id=”8″]
फतेहगढ़ के मोहल्ला प्रीतम नगला निवासी महावीर कठेरिया की 18 वर्षीय बेटी पड़ोसी युवक को दिल दे बैठी। दोनो का प्रेम इस कद्र बढ़ा कि सात जन्म तक एक साथ जीने की कसमें भी खा लीं। दोनो परिजनों की आंख बचाकर एक दूसरे से प्रतिदिन मिलने जुलने लगे व बातचीत करने लगे। यह बात किशोरी की मां को भी पता चल गयी। किशोरी की मां ने उसे प्रेमी से बात करते छत पर रंगे हाथों पकड़ लिया।
[bannergarden id=”11″]
मां अपनी पुत्री को नीचे लायी और उसे जमकर हड़काया। मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने मन ही मन आत्महत्या करने की ठान ली और रविवार को दबे पांव घर से निकल आयी व घटियाघाट पुल से आत्महत्या के प्रयास से छलांग लगा दी। यह नजारा देख रहे नाविकों ने किशोरी को उसी पल बाहर निकाल लिया और पुलिस को सौंप दिया। किशोरी के बताये पते के अनुसार परिजनों को सूचना दी गयी। किशोरी का पिता घटियाघाट चैकी पहुंचा जिसे किशोरी सौंप दी गयी।वहीं किशोरी अभी भी प्रेमी से शादी करने व सात जन्म तक साथ रहने की बात कह रही है।