ट्रैक्टर ट्राली पलटने से गर्भवती महिला की मौत, आशा का पैर टूटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम अहिलामई निवासी 35 वर्षीय गर्भवती महिला रीता पत्नी विशम्भर कुशवाह की व गांव की ही आशा कार्यकत्री निर्मला  ट्रैक्टर ट्राली पर जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से रीता की मौत हो गयी व आशा निर्मला का पैर टूट गया।

निर्मला के पति विशम्भर कुशवाह ने बताया कि उसकी पत्नी रीता गर्भवती थी। 9 माह का समय पूरा होने पर लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण के लिए गांव की आशा निर्मला के साथ गांव के ही बलराम पुत्र नंगपाल के ट्रैक्टर पर बैठकर आयी थी। ट्रैक्टर चालक बलराम भवन निर्माण के लिए ईंटें लेने भट्ठे पर चला गया और रीता लोहिया अस्पताल परीक्षण कराने पहुंच गयी।

रीता ने दवाई लेकर पुनः बलराम के ईंटों से भरे ट्रैक्टर पर ही घर जाने का फैसला कर लिया और आशा निर्मला व रीता ट्रैक्टर की ट्राली पर बैठ गयीं। ट्रैक्टर जैसे ही चाचूपुर से कुछ ही दूरी पर पहुंचा था कि सामने से आ रही कन्हैया बस सर्विस की बस ने ट्रैक्टर में जोरदार कट मार दिया। कट लगने से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और रोड पर ही पलट गया। जिससे गर्भवती रीता व आशा निर्मला नीचे दब गयीं। रीता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया व निर्मला की टांग टूट गयी।

आनन फानन में परिजनों को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुचे परिजन दोनो को लोहिया अस्पताल लेकर आये। जहां निर्मला को भर्ती करा दिया गया व रीता के शव का पंचनामा एसआई हरनारायण ने भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।