जींस ने मचाई महाभारत, खूब चले लाठी-डंडे

Uncategorized

jeansयूपी के अलीगढ़ में जींस को लेकर कमेंट ने ऐसा बवाल कराया कि दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। मंगलवार देर रात हुए संघर्ष में युवती की मां की मौत हो गई, जबकि युवती सहित तीन लोग जख्मी हो गए।

इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और हवाई फायरिंग भी हुई। खबर पर दौड़ी पुलिस ने हमलावर पक्ष की महिला सहित दो लोग हिरासत में ले लिए हैं। घटना के बाद से इलाके में तनाव है।देहली गेट क्षेत्र की ज्वालाजीपुरम कॉलोनी निवासी नेत्रपाल दुबे पेशे से ड्राइवर हैं। पांच बच्चों में सबसे छोटी बेटी गुंजन (20) स्नातक की छात्रा है। नेत्रपाल का कहना है कि गुंजन अक्सर घर में जींस पहनती है।
[bannergarden id=”8″]
आरोप है कि मोहल्ले की फूलवती उर्फ निहालो पत्नी रवि नाम की महिला अक्सर गुंजन के जींस पहनने पर कमेंट किया करती थी और तरह-तरह से उलाहना देती थी। कई बार गुंजन ने घर में शिकायत की तो हमने नजरंदाज कर दिया।मंगलवार देर शाम भी गुंजन घर के दरवाजे पर जींस-टॉप पहनकर खड़ी थी। तभी वहां से निकली फूलवती ने फिर कमेंट कर दिया। इस पर गुंजन ने विरोध किया तो दोनों में वाद-विवाद और हाथापाई तक हो गई।
[bannergarden id=”11″]
उस समय तो फूलवती वहां से चली गई। मगर कुछ देर बाद अपने साथ आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को लेकर आई और सीधे नेत्रपाल के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान हमलावरों ने सभी को घर के बाहर निकालकर पीटा।

बीच बचाव में मोहल्ले के लोग आए तो लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए। इस दौरान तीन-चार हवाई फायर भी हुए। इसी बीच सिर में गंभीर चोट लगने से गुंजन की मां कमलेश (55) की मौत हो गई, जबकि नेत्रपाल, गुंजन के अलावा मोहल्ले का एक युवक घायल हो गया।झगड़े की खबर पर एसओ देहली गेट के साथ-साथ सीओ प्रथम, एसपी सिटी आदि भी पहुंच गए। बाद में एसएसपी अमित पाठक भी आ गए। पुलिस ने मोहल्ले के लोगों से पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी पर फूलवती और रवेंद्र को हिरासत में ले लिया है।

हालांकि झगड़े में इन दोनों के भी चोटें आई हैं। इधर, घटना के बाद से इलाके में तनाव है और एहतियातन फोर्स तैनात है। एसपी सिटी दयानंद मिश्रा के अनुसार महिला के कमेंट को लेकर विवाद हुआ और फिर महिला पक्ष ही हमलावर होकर आया। मृत महिला के सिर में चोट लगी है। गोली किसी के नहीं लगी। हां, हवाई फायर जरूर हुए हैं।