बाइक की टक्कर से वृद्वा घायल

Uncategorized

कमालगंज, (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी वृद्वा बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कमालगंज के बजरिया निवासी रामवती अपने बेटे अपने रामबीर के पास कस्बे में ही स्थित दुकान पर आयी थी। तभी बाइक संख्या यूपी 76जे 4915 पर शराब के नशे में सवार राजीव पुत्र रामप्रताप निवासी कादरीगेट फर्रुखाबाद, विकास निवासी कुचिया फर्रुखाबाद ने वृद्वा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वृद्वा गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।