UPTET2011 इन्टरनेट से डाउनलोड करे मार्कशीट- दिनेश कनोजिया

Uncategorized

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी अब टीईटी की वेबसाइट से प्रमाणपत्र डाउनलोड कर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। निदेशक बेसिक शिक्षा दिनेश चंद्र कनौजिया ने आदेश जारी कर दिए हैं। ये आदेश सभी डायटको भेज दिए गए हैं| उन्होंने कहा है कि डाउनलोड प्रमाणपत्र को अभ्यर्थियों द्वारा स्वत: प्रमाणित करना होगा।
गौरतलब है कि पहले यह घोषित किया गया था कि आयोजक संस्था यूपी बोर्ड टीईटी के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र जारी करेगी, लेकिन अभी तक बोर्ड यह प्रमाणपत्र नहीं दे पाया है। शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 19 दिसंबर तक है। इसे देखते हुए वेबसाइट से डाउनलोड कर आवेदन की सुविधा दी गई है। हालांकि अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के दौरान प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। निदेशक बेसिक शिक्षा ने इस संबंध में सभी डायट के प्रधानाचार्यो को भी निर्देश जारी कर दिए हैं।

टीईटी : नेट का अंक पत्र लगा सकते हैं

टीईटी में चयनित आवेदक आवेदन के लिए नेट का अंक पत्र भी लगा सकते हैं। हालांकि उन्हें काउंसलिंग और कार्यभार लेते समय मूल अंक पत्र लगाना होगा। जल्द ही उन्हें मूल अंक पत्र भी मिल जाएंगे। टीईटी का रिजल्ट निकलने के बाद मूल अंक पत्र अभी तक अभ्यर्थियों को प्राप्त नहीं हुए हैं। इस वजह से उन्हें आवेदन निरस्त होने का डर सता रहा है। इसकी शिकायत माध्यमिक शिक्षा परिषद को मिली थी। इसके बाद शिक्षा निदेशक बेसिक उप्र दिनेश चंद कन्नौजिया ने डायट में पत्र भेजकर अवगत कराया है कि अंक पत्र को बनाने का काम शुरू हो गया है। चार-पांच दिन में यह काम पूरा हो जाएगा। टीईटी के लिए नेट के अंक पत्र से भी आवेदन किया जा सकता है। काउंसलिंग और कार्यभार ग्रहण करने के समय आवेदक को मूल अंक पत्र दिखाना जरूरी होगा।